बिदुपुर. पश्चिम बंगाल में हुई करोड़ों रुपये की सोना लूट मामले में पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिदुपुर के नावानगर एवं मायाराम पेठिया में बुधवार की रात में दबिश दी. यहां से दो आरोपितों को उठाया और गहन पूछताछ के बाद गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी करती रही और दोनों को अपने साथ ले गयी.
पश्चिम बंगाल में किसी बड़ी ज्वेलरी दुकान से करोड़ों रुपये का सोना लूटा गया था. मामले में पुलिस ने नावानगर गांव के वैष्णवी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर आलोक कुमार एवं मायाराम पेठिया स्थित सौरभ ज्वेलर्स के मालिक शुभम कुमार को उठाया है.25 गाड़ियों से पहुंची थी पुलिस व एसटीएफ
बताया गया है कि बुधवार की रात छापेमारी में लगभग 25 गाड़ी से एक सौ की संख्या में पुलिस बल एक साथ पहुंचे थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिये गये आलोक ने लूट के सात किलो सोना बेचने की बात स्वीकारी है. उसने यह भी बताया कि लूट का सोना बिदुपुर में 25 से 30 हजार रुपये भरी बिकता है, यानी बाजार रेट से 70 प्रतिशत कम दर में. हालांकि, इस मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि दूसरे राज्य की टीम पटना एसटीएफ के साथ बिदुपुर आयी है. कई स्थानों पर टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी और कार्रवाई पूरी होने के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकती है कि किस मामले में किन आरोपितों के यहां छापेमारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

