hajipur news. चोरी की दो बाइकों के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

दोनों से पूछताछ के बाद अब चोरी की अन्य चार बाइकों की बरामदगी के लिए क्षेत्र में छापेमारी जारी है
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में रमेश कुमार चोरी की गाड़ी खरीद-बिक्री करता है. इसके बाद शुक्रवार की देर रात टीम गठित कर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रमेश कुमार के घर से लालगंज से चोरी हुई एक बाइक बरामद की. पूछताछ के बाद शनिवार को तीसीऔता थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रमेश कुमार के फुफेरे भाई देवानंद कुमार के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दाैरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ देवानंद को गिरफ्तार कर लिया और आरोपित को थाना लाया गया. दोनों से पूछताछ के बाद अब चोरी की अन्य चार बाइकों की बरामदगी के लिए क्षेत्र में छापेमारी जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि अन्य बाइक जल्द ही बरामद होंगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पीएसआइ विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










