गोरौल. थाना क्षेत्र के सोंधो बासुदेव गांव से देशी शराब खरीद बिक्री करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं एक आरोपित भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोंधो बासुदेव गांव में कुछ लोग चोरी छिपे देशी शराब की खरीद बिक्री करते है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचा तो पुलिस बल को देख तीन लोग भागने लगे. जिसमे से दो को खदेड़कर पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान गांव के ही अमरजीत पासवान एवं राजेश कुमार के रुप में हुई है. वहीं फरार की पहचान संजीत पासवान के रूप में की गयी है. पकड़े गए व्यक्ति अमरजीत के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से लगभग 21 लीटर देशी शराब बरामद किया गया . थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार व्यक्ति की खोज में संघन छापेमारी कि जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

