राघोपुर. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी दीपक कुमार, नाजीर एवं अन्य कर्मियों का कार्यालय बंद होने पर नाराजगी जाहिर की और इसकी सूचना एम वर्षा सिंह को दी. उन्होंने डीएम से लापरवाहों पर कार्रवाई करने की मांग की. बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पूर्वी मंडल धनंजय सिंह, बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव, लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रामजीवन पासवान, विमला देवी, पूनम देवी ने कहा कि विभिन्न गांवों से जमीन एवं बाढ़ से संबंधित काम के लिए सैकड़ों लोग अंचल कार्यालय आते हैं, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालय में नहीं रहने की वजह से उन्हें बिना काम कराये लौटना पड़ता है. अध्यक्ष ने बताया कि वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कई दिन अंचल कार्यालय आने के बावजूद कभी कर्मचारी व अधिकारी नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

