11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अज्ञात वाहन के ब्रेक मारने से पीछे से टकराया ट्रक, चालक की मौत, खलासी घायल

कोईलवर से बालू लोड कर दरभंगा जा रहा था चालक, महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 10 के नजदीक हुआ हादसा

हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर की ओर आने वाले पश्चिमी लेन में पाया संख्या 10 के पास एक मालवाहक वाहन में बालू लदे ट्रक की टक्कर से चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा बीते शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा है. हादसे के बाद महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया और मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाना और डायल 112 की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने घायल खलासी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

दरभंगा का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान दरभंगा जिला के चनौर थाना अंतर्गत पानी गाछी गांव निवासी बैजनाथ चौपाल के 39 वर्षीय पुत्र राजकुमार चौपाल के रूप में की गई है. घायल खलासी मृतक के ही गांव का रहने वाला पवन कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को ट्रक चालक राजकुमार चौपाल आरा जिला के कोईलवर से 12 चक्का ट्रक पर बालू लोड कर खलासी पवन कुमार के साथ दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 10 के पास आगे चल रहे एक अज्ञात मालवाहक गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दिया. इसके कारण पीछे से आ रहा बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से जा टकराया. हादसे में ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो घंटे तक सेतु पर जाम की स्थिति

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंततः क्रेन की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं क्रेन की सहायता से बीच पुल पर फंसे ट्रक को हटाकर थाना लाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन में जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था.

गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel