पटना. बिहार में पहली बार 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाली हीरो एशिया कप 2025 बिहार के आधिकारिक शुभंकर और ट्रॉफी के अनावरण के बाद 17 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर ट्रॉफी गौरव यात्रा का शुभारंभ किया था. हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा), दिल्ली, ओडिशा,असम और झारखंड राज्यों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और इस ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है. 17 अगस्त को पटना के मरीन ड्राइव, गांधी मैदान और पटना सिटी गुरुद्वारा की यात्रा के बाद सोवार सुबह वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और बक्सर के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा निकल गयी. वैशाली पहुंचने पर ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. एनएन कॉलेज सिंघरा महुआ में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने फूलमाला के साथ ट्रॉफी और यात्रा में गए खिलाडियों का भव्य स्वागत किया. जिलाधिकारी वर्षा सिंह के साथ खेल पदाधिकारी राकेश कुमार, एसडीओ महुआ किसलय कुशवाहा, डीएसपी संदीप कुमार, डीपीओ संतोष कुमार, रवींद्र कुमार शाह और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे. सभी ने खेल के रंग बिहार के संग नारे के साथ सभी को प्रोत्साहित किया. बिहार के सभी ज़िलों से होती हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा 29 अगस्त तक राजगीर पहुंच जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

