हाजीपुर. विद्यालय शिक्षा समिति के संचालन के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर हेतु शिक्षक एवं उत्प्रेरकों के लिए तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार को हुई. यह प्रशिक्षण मध्य विद्यालय कुतुबपुर एकारा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) संतोष कुमार ने किया. इस अवसर पर संभाग प्रभारी जिया-उल-हक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. पंकज कुमार, साधनसेवी जया, डॉ. मधु सिंह और नरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षण में वैशाली जिले के 16 प्रखंडों से आए लगभग 120 शिक्षक एवं उत्प्रेरकों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण 17 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों को सुव्यवस्थित एवं दक्ष बनाना, उन्हें समाज से जोड़ना तथा कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाना है. इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति क्यों और कैसे काम करेगी, इस पर समूहवार चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों से सुझाव लिए गए. कार्यक्रम में शिक्षक मनीष कुमार, शशांक कुमार नवल, लक्ष्मीकांत कुमार, अमित कुमार सोलंकी, मधु कुमारी, अंशु प्रिया, कुमारी मोनाली, सोनी कुमारी, पंकज कुमार, संजीव कुमार शर्मा, आनंद भास्कर सहित कुल 120 प्रतिभागी उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया और प्रशिक्षण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

