हाजीपुर.
बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान स्थित प्रशासनिक भवन के शहीद जुब्बा सहनी कक्ष-2 में रविवार को राज्य के जिला अभियोजन पदाधिकारियों व प्रभारी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारियों के लिए ऑफिस मैनेजमेंट रूल्स एंड रेगुलेशन विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से 70 जिला अभियोजन पदाधिकारी व प्रभारी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी शामिल हुए.प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यालय प्रणाली को सुदृढ़ करना
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीका के उपनिदेशक, अभियोजन कोषांग रविकांत देव ने प्रतिभागियों को ऑफिस मैनेजमेंट रूल्स एंड रेगुलेशन के संबंध में अवगत कराते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक इ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यालय प्रणाली को सुदृढ़ करना एवं त्वरित कार्य निष्पादन करना है. सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक प्रावधानों को सीखने हेतु सतत प्रयास करते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता सिद्ध हो सके.
कार्यक्रम में मंच संचालन अभियोजन कोषांग के सहायक निदेशक अमित कुमार एवं कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि, बीका के निदेशक, उपनिदेशक अभियोजन कोषांग, उपनिदेशक बीका, मंचासीन पदाधिकारियों को अभय कुमार सिंह, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. इस अवसर पर अतिथि संकाय सदस्य सुमन कुमार, अपर सचिव, राज भवन, बिहार, पटना, एवं बीका के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

