10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों के घर में रहकर गतिविधियों से अवगत हो रहे हैं 60 प्रशिक्षु अधिकारी

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया में प्रशिक्षणरत योजना एवं विकास विभाग में नियुक्त एवं विभिन्न जिलों में पदस्थापित 60 प्रशिक्षु योजना सहायक जीविका की विभिन्न गतिविधियों को जानने के लिए जिला पहुंचे है.

हाजीपुर. बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया में प्रशिक्षणरत योजना एवं विकास विभाग में नियुक्त एवं विभिन्न जिलों में पदस्थापित 60 प्रशिक्षु योजना सहायक जीविका की विभिन्न गतिविधियों को जानने के लिए जिला पहुंचे है. भारत दर्शन के तहत ये अधिकारी 5 दिनों तक गांव में जीविका दीदियों के घर में रहकर जीविका संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानेंगे. इन्हें जिले के लालगंज एवं हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदियों के घर ठहराया गया है. जीविका दीदियां भी अधिकारियों के आगमन पर स्वागत करने और अपने घर पर उन्हें ठहराने के लिए काफी उत्साहित थीं. प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था भी जीविका दीदियों के द्वारा उनके घर में हीं किया गया है. जीविका के जिला समन्वयक वंदना कुमारी ने बताया कि अधिकारी विभिन्न गांवों में संचालित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ की बैठक में शामिल होकर जीविका से जुडी गतिविधियों के साथ बदलते बिहार में किस तरह से जीविका की भूमिका अहम होती जा रही है, गांवों के विकास में जीविका और अन्य योजनाओं का क्या सहयोग रहा है आदि की जानकारी ले रहे है. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु अधिकारी समाहरणालय परिसर में डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र भ्रमण का अनुभव साझा करेंगे. बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारी कृषि उद्यमी, कृषि यंत्र बैंक, सदर अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई, दीदी की सिलाई घर एवं अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया. अधिकारियों का यह प्रशिक्षण 27 अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. उसके बाद सभी अधिकारी वापस बिपार्ड के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम समन्वय के लिए जिला स्तर पर संचार प्रबंधक मनीष कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही शशांक कुमार, पुष्कल दत्त, प्रिंस कुमार, पवन कुमार दास, पूजा कुमारी, संतोष कुमार, राजीव कुमार, निरंजन कुमार, मुकुंद कुमार, मीनाक्षी कुमारी, सुरेंद्र कुमार आदि टीम का प्रबंधन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें