18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. लालगंज में बिहार बोर्ड के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एतवापुर सिसौला में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि लालगंज के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी शैलजा व एसआइ संतोष कुमार रजक थे

लालगंज. लालगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एतवापुर सिसौला में बिहार बोर्ड 2025 की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शैलजा और लालगंज थाना के एसआई संतोष कुमार रजक थे, जिन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों में कला संकाय से रुही प्रवीण (439 अंक), सुधांशु कुमार (432 अंक), अर्चना कुमारी (425 अंक), विज्ञान संकाय से रक्षा कुमारी (419 अंक) और मुस्कान कुमारी (425 अंक) शामिल हैं. वहीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सुधांशु राज (461 अंक), आरती कुमारी (459 अंक), रीना कुमारी (445 अंक), देवेश कुमार (442 अंक), ममता गुप्ता (440 अंक), अनिकेत (430 अंक), आरती कुमारी (421 अंक), निकिता कुमारी (416 अंक), सुप्रिया कुमारी (415 अंक), सलोनी कुमारी (409 अंक), धीरज कुमार (407 अंक), श्वेता कुमारी (395 अंक) और रीचा कुमारी (394 अंक) प्रमुख हैं.

माता-पिता को बच्चों से काफी उम्मीदें

इस अवसर पर आईपीएस शैलजा ने बच्चों से कहा कि उनके माता-पिता को उनसे बहुत उम्मीदें हैं और उन पर पूरा विश्वास है. उन्होंने छात्रों से उनके विश्वास को कभी टूटने न देने और अपनी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उनकी आशाओं को साकार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हौसला बनाये रखें, क्योंकि उन्हें देश को मजबूत बनाना है और अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करना है. उन्होंने छात्रों को अपनी जिम्मेदारी समझने और आज की सफलता को आगे और भी ऊंचे मुकाम हासिल करने की सीढ़ी बताते हुये हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. आईपीएस शैलजा ने छात्रों को किसी भी आवश्यकता महसूस होने पर उनसे संपर्क करने के लिए भी कहा और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य केशव किशोर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संतोष कुमार सिंह, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, साजू कुमार, नितू कुमारी, उषा कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिल्पी कुमारी, कांती कुमारी, सपना कुमारी, सुषमा कुमारी, कोमल कुमारी, निगम कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रानी कुमारी और चंदा कुमारी ने सराहनीय योगदान दिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel