21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महिलाओं के हित में हो रहे कार्यों को बढ़ाना है : रमा निषाद

अंजानपीर स्थित एक स्कूल में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद के लिए रौशनी वेलफेयर सोसायटी की ओर से कियागया सम्मान समारोह

हाजीपुर. महिलाओं के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है. एक महिला मंत्री के रूप में महिलाओं के लिए और बेहतर क्या हो सकता है, इस बारे में मैं खुद आगे बढ़ कर काम करूंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिल कर महिलाओं के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए काम कर रही है. इसे और आगे बढ़ाना है. ये बातें पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद ने कही. सोमवार की देर शाम रौशनी वेलफेयर सोसायटी की ओर से उनके लिए सम्मान समारोह किया गया था. शहर के अंजानपीर स्थित एक स्कूल में यह आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाओं ने अपनी सचिव को पूरे जोश के साथ सम्मानित किया. सोसायटी की अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के हित में कई कार्य किया है. औराई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती और मंत्री बनीं रमा निषाद से पूरे बिहार के साथ उनकी भी उम्मीदें हैं. इस दौरान इंदु कुमार, डा सुचिता चौधरी, डा कामिनी चौधरी, डा निशा शुक्ला, वीना गुप्ता, रंजना चौधरी,नेहा जायसवाल, संगीता प्रभात, विनीता सिंह,कंचन सिंह ,ज्योति बक्शी, तारा राय, बबली सिंह, माया राय, प्रभा राय, शकुंतला राय, अनीता जायसवाल, शिवानीकांत, अनुपमा, सरिता चौधरी, रीता श्रीवास्तव, आशा श्रुति, मंजू कुमारी, नूतन शुक्ला, सारिका शुक्ला सहित सोसायटी की कई सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में महिलााएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel