लालगंज नगर. लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व विधायक संजय सिंह ने किया. इस दौरान लालगंज विधायक ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है. वीर सपूत मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया है, जो बड़े गर्व की बात है. जिस प्रकार से उन्होंने सभी वर्गों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है, उससे देशवासी गौरवांवित हैं. यात्रा लालगंज नगर परिषद गेट से होते गुरुद्वारा, रेपुरा चौक, तीनपुलवा चौक, गांधी चौक, भट्टी पोखरा, जलालपुर रोड होते शेरे बिहार बैकुंठ शुक्ल प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद खंजाहाचक, बेदौलिया चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए शहीद विभीषण व सिंगेश्वर स्मारक पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम समाप्त किया गया. तिरंगा यात्रा में घनश्याम सिंह, राजेश कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, संटू कुमार, मंजू देवी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, माधव सिंह, सौरव ठाकुर, सुरेश साह, हृदय साह, अजय शर्मा, मनीष कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, जैकी सिंह, अमन कुमार चौधरी, अमरेश कुमार, राजन कुमार, राम कुमार आदि शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

