हाजीपुर. विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन बीते एक अगस्त को कर दिया गया है. प्रकाशन के साथ ही दावा-आपत्ति लिया जा रहा है. दावा-आपत्ति के लिए एक अगस्त से एक सितंबर तक समय निर्धारित है. मतदाताओं को आपत्ति देने के लिए अब मात्र 16 दिन शेष रह गये हैं. लेकिन, अभी तक किसी भी राजनैतिक दल के बीएलए-2 ने जिले के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र के निर्वाचक के संदर्भ में दावा-आपत्ति प्रस्तुत नहीं किया है.
दूसरी ओर, नये मतदाता बनने के लिए प्रपत्र 6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 और प्रविष्टि में संशोधन या मतदान केंद्र स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 लिया जा रहा है. संबंधित मतदाता अपने बूथ पर आयोजित कैंप में जाकर संबंधित प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करा सकते है. बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची प्रत्येक मतदान केंद्र के बीएलओ, प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- बीडीओ एवं सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में अवलोकन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे वोटर पोर्टल अथवा eci.gov.in पर भी देखा जा सकता है. प्रारूप निर्वाचक सूची जिला के वेबसाइट https://vaishali.nic.in/ पर भी उपलब्ध कराया गया है.कैंपों में भी भर सकते दावा-आपत्ति फाॅर्म
बताया गया कि वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है, वह नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन करने के लिए प्रपत्र-7, प्रविष्टि में संशोधन या मतदान केंद्र स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन किया जा सकता है. राज्य से बाहर स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र एनेक्सर डी दस्तावेज भी आवश्यक हैं. सभी प्रपत्र ऑनलाईन https://voters.eci.gov.in/ एवं Voter helpline app पर उपलब्ध हैं. प्रपत्र ऑफलाइन बीएलओ के पास या प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, प्रत्येक नगर निकाय कार्यालय में विशेष कैंप लगाया गया हैं. इन कैंपों में भी निर्वाचक दावा, आपत्ति, प्रपत्र 6,7,8 जमा कर सकते हैं.बैठक कर दिखायी गयी प्रारूप निर्वाचक सूची
बाढ़ प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों के अतिरिक्त सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ, बीएलए, प्रखंड स्तरीय राजनैतिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रारूप निर्वाचक सूची दिखा दी गयी. सूची में दर्ज निर्वाचकों पर चर्चा भी किया गया है एवं प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर आवश्यकतानुसार दावा आपत्ति देने का अनुरोध किया गया है. इन बैठकों में लोगो को बताया गया की जिन लोगो का अभी तक गणना प्रपत्र अप्राप्त है उसको बताया गया साथ की दावा आपत्ति देने का अनुरोध किया गया है. एक अगस्त को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर प्रारूप निर्वाचक सूची के साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वैसे निर्वाचकों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जो निर्धारित अवधि में गणना प्रपत्र नहीं भरा है. वैसे निर्वाचकों का सत्यापन राजनैतिक दलों के तरफ से भी किये जाने एवं जिनका नाम जोड़ा जाना है, जिनका नाम अपात्र होने के कारण विलोपित किया जाना है या संशोधन किया जाना है, उनको प्रपत्र भरकर जमा कराने में सहयोग करने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

