महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दशरथ चौक के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गौसपुर चकमज़ाहिद निवासी मो नेहाल बुधवार की रात मार्केटिंग के बाद अपनी बहन रेहाना को स्कूटी से लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान दशरथ चौक के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दोनों भाई-बहन और बाइक सवार युवक घायल हो गए.घटना की सूचना नेहाल के परिजनों को दी गई, जबकि बाइक सवार युवक की पहचान शुरू में नहीं हो सकी. बाद में सोशल मीडिया ग्रुप पर घायल युवक की फोटो शेयर होने के बाद उसकी पहचान सहदेई थाना क्षेत्र के चकयाज निवासी पवित्र पासवान के पुत्र अमोद पासवान के रूप में हुई. बताया गया कि अमोद महुआ थाना क्षेत्र के मधौल स्थित अपनी ससुराल बाइक से आ रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया.
स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से अनुमंडल उपाधीक्षक ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे सदर अस्पताल हाजीपुर भिजवाया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा. गश्ती कर रही सब-इंस्पेक्टर पूनम कुमारी ने घटनास्थल से बाइक जब्त कर थाने में जमा करा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

