भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड की मागंनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. इससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही. लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. रात होने के कारण लोगों को संसाधन जुटाने में काफी परेशानी हुई. कड़ी मशक्कत के बाद पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक तीन घर जलकर राख हो गया. हालांकि आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका. अगलगी की इस घटना में एक ही साथ बने तीन लोग नीतू देवी, प्रियंका देवी एवं चंदा देवी का घर जलकर राख हो गया. घर में लड़की शादी होनी थी, जिसके लिए गहना, बर्तन, कपड़ा, नगद राशि, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे मुखिया रमाकांत साह ने पीड़ित परिवारों को तत्काल तिरपाल तथा खाने के लिए गुड़ चूड़ा उपलब्ध कराया. पूर्व जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव ने अग्निकांड परिवार से मिलकर हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. सदर एसडीओ से फोन पर बात कर सभी पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा राशि दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है