महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हल्ला- हंगामा तथा सरकारी वैन को क्षतिग्रस्त करना ऑटो चालकों के साथ ही अन्य प्रदर्शनकारियों को महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने 90 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित व उनके परिजन सहमे हुए है. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लोग इधर- उधर छुपकर अपना काम निपटा रहे है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक ऑटो चालक की पुलिस की डंडे से लगी चोट के बाद आक्रोशित ऑटो चालकों ने मधौल में बांस बल्ले से घेरकर, टायर जलाकर आगजनी करते हुए महुआ -मुजफ्फरपुर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था. जिसकी सूचना मिलने पर गश्ती कर रही एक महिला पुलिस पदाधिकारी पहुंची. असामाजिक तत्वों ने हंगामा करते हुए पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया तथा पुलिस वाहन का शीशा फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में पीड़िता पुलिस पदाधिकारी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमे 30 नामजद तथा 60 अज्ञात समेत 90 लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपितों के साथ ही परिजनों में पुलिसिया खौफ दिखने लगा है. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लोग इधर -उधर छुपकर अपना काम कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

