हाजीपुर. चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद ही विधायक अवधेश सिंह शहर को जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त कराने की कार्रवाई में जुट गये. परेशानी को देखते हुए विधायक की पहल पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, यातायात थानाध्यक्ष अजय मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय और औद्योगिक थानाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक के उपरांत विधायक ने पदाधिकारियों के साथ रामाशीष चौक तथा बीएसएनएल गोलंबर का स्थल निरीक्षण किया और मौके पर ही जाम से त्वरित निजात दिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से स्थायी मुक्ति मिले, इसके लिए वे स्वयं लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.
बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार वन-वे व्यवस्था लागू करना.रामाशीष चौक व बीएसएनएल गोलंबर पर तत्काल सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करना.
अव्यवस्थित दुकानों, ठेलों एवं अतिक्रमण को चिह्नित कर व्यवस्थित करने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करना तथा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाना.यातायात प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु पुलिस एवं नगर परिषद के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

