हाजीपुर. तीसिऔता थाना क्षेत्र में पिंडौता बुजुर्ग गांव के चंवर में एक किशोर डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हो गई जो पोखर में शौच के लिए गया था और डूबने से मौत उसकी हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पिंडौता बुजुर्ग गांव का निवासी रत्नेश पासवान का 14 वर्षीय पुत्र किशन पासवान गांव के ही चंवर में शौच के लिए गया था. पोखर के किनारे जाते ही उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में गिर गया. पोखर में काफी पानी रहने के कारण वह डूबने लगा. आसपास खेतीबारी के लिए गये मजदूरों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने कुछ सोचा ही तबतक देखते ही देखते किशोर डूब गया. लोगों के द्वारा शोर मचाने के बाद वहां काफी लोग इकठ्ठा हो गए. स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत कर उसे पोखर से निकाला और इलाज के अस्पताल ले गए. जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

