23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वैशाली में मतदान प्रतिशत में हुई है वृद्धि, और बढ़ाने के लिए करें सामूहिक पहल : निर्वाचन आयुक्त

अपने चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में निर्वाचन आयुक्त डाॅ विवेक जोशी ने सोमवार को वैशाली में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों एवं निर्वाचक सूची संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

हाजीपुर. अपने चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में निर्वाचन आयुक्त डाॅ विवेक जोशी ने सोमवार को वैशाली में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों एवं निर्वाचक सूची संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, राज्य मीडिया नोडल आफिसर कपिल शर्मा एवं वैशाली जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के आरओ उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने निर्वाचन आयुक्त का स्वागत करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव की जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में बताया. इन्होंने बताया कि यहां कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2592 है. इन्होंने जानकारी दी कि वैशाली जिला में पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट उपलब्ध है. डीएम ने कहा कि 31 मई से ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य शुरू हो जाएगा, जो 22 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. इसमें इसीआइएल के 14 इंजीनियर कार्य करेंगे. इन्होंने बताया कि एआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य भी हो रहा है. 24 ब्लाक लेवल आफिसर का दिल्ली में प्रशिक्षण हो चुका है. इन्होंने बताया कि 2019 लोकसभा आम चुनाव के दौरान हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 55.82 प्रतिशत था, जो लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 58.18 प्रतिशत हो गया. इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव 2025 के दौरान सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्न अप में बढ़ोतरी हुई है. डीएम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह कोषांग गठन कर लिया गया है तथा वनरेबेल मैपिंग को अंतिम रूप दिया गया है. समीक्षा बैठक में एसपी ललित मोहन शर्मा ने जिला पुलिस प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी. डीएम द्वारा दी गई इन जानकारियों पर निर्वाचन आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैशाली जिले की अच्छी उपलब्धि है तथा इसे और भी बढ़ाने के लिए सामूहिक पहल की जाए. निर्वाचन आयुक्त ने कुछ बूथ लेवल आफिसर के साथ संवाद कर उनका फीडबैक लिया. निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में से मृत व्यक्तियों का नाम हटाया जाए, इसके लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से लिस्ट लेकर मिलान कर लिया जाए. इन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता के लिए सभी मिलकर प्रयास करें. यह जरूरी है. बैठक में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ एडीएम विनोद कुमार सिंह, वैशाली विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीसी कुंदन कुमार, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम रामबाबू बैठा, महुआ विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम महुआ किसलय कुशवाहा, महनार विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम महनार नीरज सिन्हा, लालगंज विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर हाजीपुर सोनी कुमारी, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर महनार मेघा कश्यप तथा पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर महुआ खुशबू पटेल के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel