लालगंज. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने जिला के छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस संबंध में जिला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डाॅ राजेंद्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने जिले की पांच विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वैशाली से रामनाथ राय, हाजीपुर से डाॅ इंद्रदेव राय, लालगंज से डाॅ राजेंद्र शर्मा, महुआ से ललित कुमार घोष, राघोपुर से महेश सिंह एवं राजापाकर से उमेश राम चुनाव लड़ेंगे. बची दो सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा विचाराधीन है. इन्होंने कहा कि आम जनों को शोषण से मुक्ति पाने के लिए शोषित-पीड़ित, गरीब-किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान एवं मध्यम वर्ग के लोगों को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) को मजबूत कर देश में समाजवाद की स्थापना करनी होगी, जिससे शोषण से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

