चेहराकला.
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफापुर उर्दू विधालय परिसर में प्रखंडस्तरीय रंगोली, निबंध, विकसित भारत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के 12 प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र चेहराकला के चेहराकला, मंसूरपुर हलैया, अबाबकरपुर, मथना मिलिक, खाजेचांद छपड़ा, शाहपुर खुर्द, अख्तियारपुर सेहान, करहटिया बुजुर्ग रुसुलपुर फतह, छौराही, बस्ती सरसिकन के विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए थे. निर्णय मंडल के मुताबिक रंगोली में प्रथम मेहनाज, द्वितीय आराधना कुमारी तृतीय सपना कुमारी, निबंध में प्रथम साबरीन, द्वितीय आयुष कुमार, तृतीय अनिषा कुमारी, विकसित भारत में प्रथम सोनाली कुमारी, द्वितीय रुप शोखा कुमारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मो मकसूद द्वितीय रानी कुमारी ,तृतीय गुड़िया, क्विज में सुधांशु कुमार, द्वितीय रितुराज तृतीय सुजात कुमारी, भाषण में प्रथम ऋचा, द्वितीय आदिति कुमारी, तृतीय गुड़िया रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

