बिदुपुर . राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ खासकर कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहा है. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को बिदुपुर पंचायत स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिदुपुर डीह के प्रांगण में आठवीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सरकार की ओर से निःशुल्क पुस्तक, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराएं. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत एचएम अशोक प्रसाद, उमेश कुमार, दिव्या सोनी, अर्चना यादव, राहुल कुमार, नीलम कुमारी, भूषण कुमार आदि शिक्षकों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

