प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशुनपुर बांदे में बुधवार को उस समय अजीबों-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब नामांकन में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में नामांकन व रजिस्ट्रेशन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बहुत सारे छात्र-छात्राओं को रसीद नहीं दी थी, जिसकी शिकायत छात्राओं ने अपने अभिभावकों से की. इसके बाद अभिभावक विद्यालय पहुंचे और जमकर बवाल काटा. लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की आड़ में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका निर्धारित राशि से अधिक ले रहे हैं. बच्चों को रसीद भी नहीं दी गई. कुछ इसी तरह का मामला गत वर्ष पूर्व आया था. तब उसकी शिकायत बीइओ से की गई थी. इस संबध में ग्रामीण संजय राम, चुनचुन कुमार, लग्न पासवान, मंटु दास, शिवनंदन कुमार आदि बताते हैं कि उनके बच्चे से 970 रुपये लिए गये पर रसीद अभी तक नहीं मिली. अभिभावक रितू देवी, गीता देवी बताती है कि उनकी पुत्री दशम वर्ग में पढ़ती है और उससे 970 रुपये लिए गये. ग्रामीण बताते हैं कि यहां के दो शिक्षक/शिक्षिकाएं निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेते रहते हैं. विद्यालय में मनमानी करते रहते हैं. शिकायत करने पर देख लेने की बात करते रहते हैं. लोगों ने इसे वैशाली जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी में थी, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है, तो छात्रों को रसीद दी जायेगी. अधिक पैसा लिया गया है, तो लौटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

