देसरी. देसरी थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक छात्रा अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतका उमेश पासवान की 16 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी बतायी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की है. किशोरी की मौत से परिजनों में कोहरम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतका के पिता उमेश पासवान ने पुलिस को बताया है कि मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में कम अंक आने से काफी तनाव में रहती थी. मंगलवार की रात अचानक आत्म हत्या कर ली. कहा कि कभी कल्पना नहीं किया थी कि इतनी बड़ी कदम उठा लेगी. किशोरी की खुदकुशी कर लिए जाने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं जनप्रतिनिधि व गणमान्य परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाने में लगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है