हाजीपुर. केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों की बैठक में हुए निर्णय के आलोक में यहां मंगलवार को होने वाली हड़ताल और जुलूस-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. ऐक्टू राज्य सचिव एवं केंद्रीय श्रम संगठन मंच के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मजदूर विरोधी चार श्रम कोड को वापस लेने तथा पुराने लेबर कानून को फिर से लागू करने की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी की गयी थी. लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या और उसके बाद भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई तथा देश के सामने उत्पन्न कठिन समय को देखते हुए पूर्व घोषित तिथि पर आम हड़ताल स्थगित की गयी है. श्रम संगठनों की बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक अब नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी. इस बीच मजदूरों के हक की रक्षा के लिए उनके बीच संपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक, संवाद आदि गतिविधियों के जरिये आम हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है