24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाजीपुर में 17 जून से राज्य स्तरीय बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

दिग्घी स्थित केयर क्रिकेट एकेडमी के मैदान में होगा आयोजन, 19 जून को प्रतियागिता का होगा समापन

हाजीपुर. वैशाली जिला कबड्डी संघ द्वारा 17 जून से 19 जून तक राज्य स्तरीय बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह आयोजन दिग्घी स्थित केयर क्रिकेट एकेडमी के मैदान में किया जायेगा. इस संबंध में महुआ मोड़ स्थित एक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता कर जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि रंजन कुमार और आयोजन समिति के अध्यक्ष किशलय किशोर द्वारा जानकारी दी गई. इस दौरान इन्होंने बताया कि राज्य भर से तकरीबन 500 बालिका खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेंगी. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव का विषय है और संघ लगातार राज्य और जिले की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्यनशील है. आयोजन समिति के संरक्षक और नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मेरी तरफ से उचित व्यवस्था और नगर परिषद से सफाई की व्यवस्था की जायेगी. बालिकाओं को कोई भी कठिनाइयां नहीं होने दी जायेगी. आयोजन समिति के सचिव राजा उत्सव और सह सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि 17 जून को शाम 6 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा और उन्नीस जून को प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस मौके पर राजेश शुभांगी, दीपा कुमारी, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार धोनी अभिषेक कुमार और मो. फैजान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel