राजापाकर. हम गरीबों की पार्टी है, गरीबों की आवाज है. गरीबों की रहनुमा और गरीबों की ताकत है. पार्टी की ताकत से गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा विधायक बन सकते हैं. उक्त बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बेलकुंडा चौक पर आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने गरीबों में शिक्षा का अलख जगाया. उसी तरह हम पार्टी गरीब-गुरबों में राजनीतिक अलख जगा रही है. कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर और जाति-धर्म से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करने व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. नीतीश कुमार के पिछले 20 साल के कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में काफी काम किया है. वृद्धजनों का पेंशन राशि बढ़ा दी गयी, बिजली फ्री कर दी गयी है. आने वाले 5 साल में एक करोड़ नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार ने की. संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने किया. सम्मेलन में मुख्य रूप से श्याम सुंदर, रत्नेश सदा, वैशाली प्रभारी रत्नेश पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सकिल हाशमी, अविनाश, सरवन कुमार, आभा सिंह, आलोक कुमार, डॉ इंद्र भूषण ठाकुर, राजेश कुमार साह, पन्नालाल सहनी, अमरेश सिंह, मनोज दास, सितारे, भोनू पांडेय, राजेश दास, रंभु पासवान, रोहित पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

