पातेपुर. पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित डिग्री कॉलेज के पास रविवार को एनडीए के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधायक लखेंद्र पासवान और राज्यसभा सांसद धर्मशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की धारा बह रही है. सरकार ने पेंशन राशि में बढ़ोतरी की व बिजली फ्री कर दही है. 2005 से पहले गांवों में बिजली नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2025 में फिर से एनडीए को जिताएं, ताकि बिहार को और ज्यादा विकसित बनाया जा सके. उन्होंने वादा किया कि वह पातेपुर में एक स्टेडियम का निर्माण कराएंगे. विधायक ने कहा कि अब लालटेन युग का अंत है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. सम्मेलन को राज्यसभा सांसद प्रेमशीला गुप्ता, विधानसभा प्रभारी उमेश कुमार विभु, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जयलाल सहनी, दिनेश साह, बिंदेश्वर राय, इंद्रजीत सिंह, नगर अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, रीता राम, अनिल पासवान, डॉ बिंदेश्वर पासवान, संतोष यादव, कैलाश पासवान, पप्पू कुशवाहा, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने की. जबकि संचालन जिला भाजपा के उतरी मंडल के अध्यक्ष अजबलाल साह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

