हाजीपुर. मुख्यमंत्री द्वारा अधिवेशन भवन, पटना से सोमवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत के साथ ही हाजीपुर प्रखंड की शुभई पंचायत के जमालपुर टोला से डीएम यशपाल मीणा ने इस अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है. अभियान के तहत 19 अप्रैल से जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को जिले के 2219 टोलों में विशेष विकास शिविर लगाये जायेंगे. डीएम ने बताया कि शिविर के लिए प्रखंडवार कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. सभी पंचायतों में बीडीओ और कल्याण पदाधिकारी की निगरानी में शिविर आयोजित होंगे. जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है. वहीं अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित कई योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया गया. 34 मनरेगा जॉब कार्ड, 19 बच्चों का दाखिला, 61 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 11 शौचालय से जुड़े मामले समेत दर्जनों सेवाओं का निष्पादन हुआ. इस मौके पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम से पूर्व समाहरणालय सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है