14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सोनपुर रेल ने वैशाली को चार विकेटों से किया पराजित

डॉ एचएन गुप्ता की स्मृति में हुई टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

वैशाली. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव डॉ. एचएन गुप्ता की स्मृति में शनिवार को टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले मैच में सोनपुर रेल टीम ने वैशाली टीम को 4 विकेट से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में शिवहर टीम ने हाजीपुर टीम को शिकस्त दी.

भगवानपुर रत्ती गांव स्थित डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. एचएन गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता, त्रिभुवन राय, धीरज कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक मिथिलेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

पहले मैच में टॉस कौटिल्य क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कौटिल्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. टीम की ओर से मनीष कुमार ने 53 रन और सरोज पटेल ने 22 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

सोनपुर रेल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद कुमार ने 3 विकेट और रवि प्रकाश ने 2 विकेट हासिल किए. 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनपुर रेल की टीम ने 4 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए जावेद रिजवी ने 34 रन, पवन कुमार और ज्योति ने 19-19 रन, जबकि रंजीत कुमार ने 16 रन बनाए. वैशाली टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार और नटवर ने 2-2 विकेट लिए.

दूसरे मैच में शिवहर टीम ने हाजीपुर टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के तहत रविवार को सारण बनाम बेगूसराय तथा पटना बनाम हाजीपुर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel