21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाढ़ राहत राशि नहीं भेजने समेत कई आरोप लगाकर की सीओ के खिलाफ नारेबाजी

इस संबंध में सीओ दीपक कुमार ने कहा कि बाढ़ का रुपये अभी सभी के खाते में आ ही रहा है. सभी के खाते में यह भेजा जायेगा

राघोपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आइटी भवन के अंचल कार्यालय में विभिन्न पंचायत से जमीन संबंधी सहित अन्य काम के लिए आये लोगों ने शुक्रवार को हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने बीस सूत्री की आयोजित बैठक से बाहर निकले लोगों सीओ के सामने नारेबाजी की. लोगों ने बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है. इस संबंध में सीओ दीपक कुमार ने कहा कि बाढ़ का रुपये अभी सभी के खाते में आ ही रहा है. सभी के खाते में यह भेजा जायेगा.

घर-घर नहीं किया गया वितरण

हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले दो महीना से सीओ अंचल कार्यालय नहीं आते हैं. सीओ, नाजीर सहित अन्य कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण लोग बिना काम कराये लौट जाते हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि राजस्व महाअभियान के तहत जमीन संबंधी कागजात अंचल के कार्यालय के द्वारा पंचायत में एक दो जगह रख दिया गया है. घर-घर लोगों के बीच वितरण नहीं किया गया है. लोगों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में बिना बिचौलियों के माध्यम से कोई काम नहीं होता है. कार्यालय में बिचौलिये हावी हैं. बहुत सारे राशन कार्ड धारी को राशि नहीं मिली है.

दाखिल-खारिज के नाम पर लिया जा रहा रुपया

राघोपुर निवासी लाल किशन सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से अंचल कार्यालय में काम के लिए आते हैं, अंचलाधिकारी के नहीं रहने के कारण लौटकर घर चले जाते हैं. वीरपुर निवासी वरुण सिंह ने बताया कि दाखिल-खारिज एवं बाढ़ राहत राशि देने के नाम पर मनमाना रुपए लिया जा रहा है. महेंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ रात की सूची बनाने में सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. अनुश्रवण समिति के सदस्यों का हस्ताक्षर सूची पर नहीं करवाया गया. बाढ़ राहत की राशि बहुत सारे लोगों को अब तक नहीं मिला है. वीरपुर निवासी विजय राय ने बताया कि मेरा जमाबंदी को अलग-अलग कर दिया गया है, पिताजी के नाम केवाला जमीन को चाचा के नाम से कर दिया गया.

अभी चुनाव संबंधित कार्य में लगे हुए हैं. बाढ़ राहत की राशि खाते पर जाना बाकी है. पुरानी सूची वाले को भेजा गया है. नयी सूची वाले का पैसा जाना बाकी है.

दीपक कुमार, सीओ, राघोपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel