9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जिले के छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को मिला सम्मान

वैशाली जिले में स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार के लिए इसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. इसकी नयी कड़ी में मंगलवार को जिले के छह स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय सम्मान मिला है.

हाजीपुर.

वैशाली जिले में स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार के लिए इसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. इसकी नयी कड़ी में मंगलवार को जिले के छह स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय सम्मान मिला है. यहां के स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार व्यापक सुधार हो रहे हैं. ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं तथा 14 प्रकार की पैथोलाजिकल जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है. डीएम यशपाल मीणा द्वारा सतत निगरानी, मार्गदर्शन और नेतृत्व में वैशाली जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव की पटकथा लिख रहा है. इसी क्रम में जिले में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया. राज्यस्तरीय सम्मान पाने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्रों में अकबर मलाही (भगवानपुर), कैला जलालपुर (चेहराकला), भोजपट्टी (राजापाकर), नयागांव (सहदेई बुजुर्ग), चकलहलाद (वैशाली) एवं सुक्की (पातेपुर) शामिल हैं. इन्हें राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है. सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एक सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं दो एएनएम का पदस्थापन किया गया है. इनके द्वारा स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है. इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, बायोलाॅजिकल वेस्ट मैनेजमेंट और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं. इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को ही सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.

विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया था निरीक्षण

विशेषज्ञों की टीम ने वैशाली जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च महीने में निरीक्षण किया था. यह उपलब्धि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक मील का पत्थर मानी जा रही है. डीएम ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन, डीपीएम एवं स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्वास्थ्यकर्मियों और संबंधित अधिकारियों को बधाई दी है. इन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि हमारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रहा है. इससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और लोगों को उच्च गुणवत्ता की प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel