चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के खाजेचांद छपड़ा गांव स्थित एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर घर में छिपाकर रखा गया सात पीस केन बीयर बरामद किया गया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित भागने में सफल रहा. इस संबंध में कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खाजेचांद छपड़ा गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के खाजेचांद छपड़ा गांव निवासी राजकुमार पासवान के घर पहुंच कर पुलिस ने सघन छापेमारी की. इस दौरान घर में छिपाकर रखा गया सात पीस केन बीयर बरामद किया. पुलिस को देख गृहस्वामी भाग निकला. बरामद शराब को जब्त कर थाना लाया गया और एसआई कौशल किशोर के बयान पर राजकुमार पासवान को आरोपित करते हुए प्राथमिक दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

