11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार से बचाव को लेकर लगे जांच शिविर

सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग पंचायत में शनिवार को कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कालाजार से बचाव के को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर स्थानीय ग्रामीण को जागरूक किया गया. इस हेल्थ कैंप का आयोजन रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) के सदस्य वार्ड मेंबर अभिषेक कुमार के सहयोग से किया गया.

हाजीपुर. सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग पंचायत में शनिवार को कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कालाजार से बचाव के को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर स्थानीय ग्रामीण को जागरूक किया गया. इस हेल्थ कैंप का आयोजन रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) के सदस्य वार्ड मेंबर अभिषेक कुमार के सहयोग से किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में एएनएम पुष्पा कुमारी और आशा कार्यकर्ताओं ने कुल 65 प्रतिभागियों को संबोधित किया. एएनएम पुष्पा कुमारी ने बताया कि कालाजार एक गंभीर बीमारी है, जो बालू मक्खी के काटने से फैलती है. इन्होंने उपस्थित सभी लोगों को इस बीमारी के लक्षणों और इससे होने वाले जोखिमों के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि घर के अंदर और आस-पास साफ-सफाई रखे, घरों में समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करे. अपने घरों के आसपास गंदगी और नमी जमा न होने दें. मच्छरों और बालू मक्खियों को पनपने से रोकें, क्योंकि यही इस बीमारी के प्रमुख वाहक होते हैं. घर की दीवारों में दरारें भरने, कच्चे मकानों में खिड़कियां या रोशनदान बनवाने तथा सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग पर विशेष जोर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों से कहा कि आओ मिलकर कदम बढ़ायें, कालाजार को दूर भगायें. इन्होंने बताया कि कालाजार से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और प्रत्येक ग्रामीण को इस अभियान में सहयोग करना होगा, ताकि गांव को कालाजार मुक्त बनाया जा सके. यह जागरूकता सत्र स्वास्थ्य जांच शिविर का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ समुदाय को कालाजार और फाइलेरिया जैसे गंभीर संक्रामक रोगों से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel