सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बाजार में मंगलवार की शाम एक स्काॅर्पियो ने अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे चार लोगों को ठोकर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी तथा स्कॉर्पियो में आग लगा दी. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस चालक को अपने साथ ले गयी. हालांकि घटना के बहुत देर बाद तक स्थानीय थाने की पुलिस नदारद रही. एसडीपीओ और थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग के लिए हाजीपुर में मौजूद थे. घटना के संंबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ढाला पार कर रामगंज की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने चार लोगों को कुचल दिया. इस घटना में शेखोपुर निवासी समरजीत कुमार सिंह, रामगंज निवासी पंडित पासवान के दामाद सुरेंद्र पासवान, रामगंज निवासी प्रेम साह एवं धीरु कुमार घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र पासवान एवं समरजीत कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां से दोनों की गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र पासवान की मौत हो गयी. वहीं घटना से आक्रोशित आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के बाद लोगों ने स्काॅर्पियो को आग के हवाले कर दिया, जिससे धू-धू कर जल गयी. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बहुत देर तक नहीं पहुंची. घटना के संंबंध में लोगों ने बताया कि स्काॅर्पियो सहदेई थाना क्षेत्र के बिहजादी निवासी बिरजू गिरि की है. वहीं चालक की पहचान नहीं हो पायी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक पहले सहदेई बाजार के महावीर चौक पर एक पोल में धक्का मार दिया, उस जगह बर्तन धो रहे राकेश कुमार साह के पुत्र धीरु कुमार को हल्की चोट लगी और वह बाल-बाल बच गया. चालक गाड़ी लेकर रेलवे ढाला पार करते हुए रामगंज की ओर बढ़ा, जहां पैदल आ रहे शेखोपुर निवासी समरजीत कुमार सिंह, रामगंज निवासी पंडित पासवान के दामाद सुरेंद्र पासवान एवं प्रेम साह को ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है