26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सत्यप्रकाश को भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 10वां स्थान

बिदुपुर प्रखंड की दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के मधुरापुर निवासी एवं पोस्टल विभाग में कार्यरत सतीश कुमार सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की अंतिम परीक्षा में पूरे देश में दसवां स्थान लाया है.

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड की दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के मधुरापुर निवासी एवं पोस्टल विभाग में कार्यरत सतीश कुमार सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की अंतिम परीक्षा में पूरे देश में दसवां स्थान लाया है. सत्यप्रकाश की इस सफलता से परिवार के साथ साथ जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव के लोगों में भी खुशी है. ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्र के रूप में परिश्रम और लगन के साथ सत्यप्रकाश ने ये मुकाम प्राप्त किये हैं. इनकी इस कामयाबी पर पिता सतीश कुमार सिंह एवं मां उषा सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य काफी खुश हैं. इसके पूर्व सत्यप्रकाश बीपीएससी 67 परीक्षा में 167 रैंक लाकर मझौलिया प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी पद पर कार्यरत रहे. सत्यप्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय वैशाली सेंट्रल पब्लिक स्कूल मधुरापुर में हुई. यहां वर्ग दसवीं से उत्तीर्ण हुए. इसके बाद ये इंटरमीडिएट की परीक्षा (आइएससी) हाजीपुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल से वर्ष 2012 में उत्तीर्ण हुए. इसके बाद इन्होंने बंगलौर स्थित एसजेबी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी से इन्फार्मेशन साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. सत्यप्रकाश ने कुछ दिनों तक बंगलौर में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी सिनाप्सिस में एथिकल हैकर के रूप में भी कार्य किया. इसके बाद ये दिल्ली में रहकर यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी करने लगे, जिसके परिणाम स्वरूप वे 67 बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए और 167 रैंक लाकर पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने और बेहतर करने के लिए तैयारी बंद नहीं की, जिसके बाद इन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की अंतिम परीक्षा में पूरे देश में 10वां स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel