हाजीपुर. राघोपुर के विधायक सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर खुशी मनाया और पारंपरिक सोहर गाकर महिलाओं ने तेजस्वी को बधाई दी. राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर प्रखंड में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर लड्डू बांटा. युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने परंपरागत सोहर गीत गाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान निर्दोष यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दूसरी बार दादा बने हैं और तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. इस अवसर पर सभी लोग नवजात शिशु को अपना आशीर्वाद और प्यार दें. इस मौके पर राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रमन चौबे, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामबली राय, बलराम गिरि, पैक्स अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंह, डा. अरुण सिंह, अमित यादव, विक्की राय, रोशन चौरसिया, नित्यानंद सरोज, चंदन राय, लाल सहनी, रत्नेश सिंह, निक्कू यादव , उपकार यादव, विनय कुमार, नीलम देवी, मालती देवी, संगीता कुमारी, सुभाष राय, छोटू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है