हाजीपुर. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित क्वांटम सीरीज के तीसरे मुकाबले में सहरसा अंडर-19 टीम ने वैशाली अंडर-19 को 30 रनों से शिकस्त दी. यह मैच बिहार क्रिकेट अकादमी के मैदान, बिदुपुर में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा टीम की शुरुआत धीमी रही. सलामी बल्लेबाज प्रवेश ने 21 और अमन ने 14 रन बनाये. मध्यक्रम में नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाये, जबकि प्रणब ने 16 और अर्जित ने 14 रनों का योगदान दिया. सहरसा की टीम 37 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाने में सफल रही. वैशाली के गेंदबाजों ने सहरसा के बल्लेबाजों को बांधे रखा. हर्ष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि ऋतिक और सत्यम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। सचिन और अंकित को 1-1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अंकित 7 रन बनाकर आउट हो गये. दूसरे सलामी बल्लेबाज नंदकिशोर ने अर्धशतक लगाते हुए 59 रनों की पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज सहरसा के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और ताश के पत्तों की तरह बिखर गये. निचले क्रम में अकरम ने 20 और सरोज ने 25 रन बनाये, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था. वैशाली की पूरी टीम 33 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सहरसा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि आयुष और सफिन ने 2-2 विकेट चटकाये. शिवम को 1 विकेट मिला। सहरसा के सफ़िन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. क्वांटम सीरीज का अगला मुकाबला मंगलवार को मुजफ्फरपुर और सहरसा की टीमों के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

