10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाइक और ठेले की टक्कर में मनरेगा रोजगार सेवक की मौत

महनार स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के समीप हुआ हादसा, देसरी थाना के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह निवासी राजेश महतो के रूप में हुई पहचान

महनार. महनार स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के समीप बाइक और ठेले की जोरदार टक्कर में मनरेगा रोजगार सेवक की मौत हो गयी. वहीं ठेला चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. मृतक राजेश कुमार महतो, देसरी थाना के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी स्व महेन्द्र महतो के पुत्र थे. घटना मंगलवार की रात में हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार देर शाम बाइक से अनुमंडल कार्यालय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक ठेला चालक अपना ठेला लेकर आ रहा था. जहां अनुमंडल कार्यालय के समीप ठेला और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार राजेश कुमार बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इधर घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार और ठेला चालक को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी महनार भर्ती करया गया. जहां राजेश की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल के परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गयी.

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर मचा कोहराम

इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार मारकर रोने की आवाज सून आस पास जुटे अन्य लोगो की आंखे भी नमन हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश महनार प्रखंड के सरमस्तपुर, चमरहरा, नारायणपुर देढ़पुरा पंचायत के रोजगार सेवक के पद पर कार्य कर रहे थे. वह अपने पीेछे अपनी पत्नी और दो पुत्र प्रिंस और युवराज को छोड़ कर चले गए. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. राजेश कुमार की मौत पर पंचायत की मुखिया रेखा देवी, सुनील कुमार महतो, धर्मनाथ महतो, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ गुप्ता आदि ने गहरा शोक प्रकट किया.

महनार स्टेशन रोड बना दुर्घटना जोन

महनार स्टेशन रोड में अक्सर हो रहे सड़क हादसे हो रहे है. जिसमें लोग जख्मी हो रहे है. प्रशासन और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभाग को गंभीरता से इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है. झूरकिया से लेकर महनार पेठिया तक आए दिन हादसा हो रहा है. हादसे की स्थल पर अगर गौर करें तो सबसे ज्यादा महनार संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के आस पास सड़क हादसे में लोग जख्मी हो रहे हैं. प्रशासन को हादसे के कारणों और जागरूकता को लेकर विभिन्न तरह के अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel