हाजीपुर. शहर में चल रहे विकास कार्यों ने शहर की सूरत सुधारने की बजाय उसे और बदतर बना दिया है. एक तरफ जहां विभिन्न इलाकों में सड़कें धंस रही हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सीवरेज के नाम पर हाल ही में दुरूस्त किये गये सड़कों को भी फिर से खोद दिया गया है. इन अव्यवस्थित कार्यों के चलते सड़कों पर उड़ते पत्थर और रोड़े राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. शहर के सभी सड़कों का मिलाजुलाकर यही हाल है. लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर गड्ढे बन जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी बाजार की सड़कों पर हो रही है. खुदाई के बाद छोड़े गए ईंट और पत्थर अब वाहनों के चलने से हवा में उड़ते हैं, जिससे राहगीरों को चोट लगने का डर सताता रहता है.
शहर में हो रहा सीवरेज का काम
शहर में सीवरेज का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. विडंबना यह है कि इस कार्य के लिए उन सड़कों को भी खोद दिया गया है, जिनका निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ था. नतीजतन शहर की कई मुख्य सड़कें अब गड्ढों और धूल के अंबार में तब्दील हो गयी है. राहगीरों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों और बुजुर्गों के लिए इन रास्तों पर चलना दूभर हो गया है.बच्चों को स्कूल भेजना चुनौती
स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार, रंजीत यादव, टुनटुन शर्मा, शंभू पासवान, इंद्रजीत रजक आदि ने बताया कि सुभाष चौक से राजेंद्र मोड़ तक, पानी टंकी से वैशाली महिला कॉलेज तक, थाना चौक से मस्जिद चौक तक आदि मुख्य सड़कों को खोद दिया गया. काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. पहले अच्छी सड़कें बनीं, फिर सीवरेज के नाम पर उन्हें तोड़ दिया गया. अब उड़ते पत्थर और धूल से जीना मुश्किल हो गया है. एक अन्य राहगीर रंजू देवी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाना और बाजार जाना किसी जंग जीतने से कम नहीं है. हर तरफ गड्ढे और उड़ते पत्थर और धूल हैं.बरसात में निकलना हो जायेगा मुश्किलशहर की सड़कों की जो स्थिति बनी हुई है,उसे समय रहते दुरूस्त नहीं किया गया तो बरसात के मौसम में शहर के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा. जगह-जगह खोदे गये गड्ढे धंसने लगेगी, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में सीवरेज को लेकर काम चल रहा है. इस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. इन सड़कों को जल्द से जल्द मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
– सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है