महनार. भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान और आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा ‘राजस्व महाअभियान’ महनार प्रखंड में तेजी से संचालित है. राजस्व पदाधिकारी पूजा राय के नेतृत्व में विशेष टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को उनके घर पर राजस्व संबंधी प्रपत्र उपलब्ध करा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार नामांतरण, सीमांकन, किराया रसीद और अन्य कार्यों से जुड़े प्रपत्र लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक पंचायत को कवर किया जाए, ताकि किसी को छोटे-छोटे कार्यों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि राजस्व कार्यों में अनावश्यक देरी न हो और हर आवेदन का समय पर निष्पादन किया जा सके. चमरहरा पंचायत निवासी सोनू सिंह ने कहा कि पहले एक मामूली प्रविष्टि के लिए महीनों दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता था, अब घर पर ही प्रपत्र मिलना बड़ी राहत है. गृहणी सीता देवी ने कहा कि महिलाओं के लिए यह अभियान बहुत सहूलियत भरा है. वहीं, किसान संतलाल राय ने कहा कि भूमि विवाद और नामांतरण जैसी समस्याओं का निबटारा अब तेजी से हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

