जीपुर. सोनपुर मेले के उद्घाटन के बाद हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के पुराने गंडक पुल पर लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को पुराने गंडक पुल पर लगे भीषण जाम में लोग घंटों फंसे रहे. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग रही. जाम के कारण पुल पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. पुराना गंडक पुल पर लगे जाम के कारण दस मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गये थे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि सोनपुर मेले के उद्घाटन के बाद से लोगों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी ओर अचानक वाहनों का भी दबाव पुल पर बढ़ जाने से पुरानी गंडक पुल पर भीषण जाम लग गया था.
दो पुल होने के बावजूद लग रहा जाम
मालूम हो कि इस पुल से प्रतिदिन सोनपुर ,पटना और हाजीपुर की ओर से हजारों वाहन आते-जाते हैं. पुल पर अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ने की वजह से पुराना गंडक पुल पर भी भीषण जाम लग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनपुर होते हाजीपुर से पटना पहुंचने के लिए दो-दो पुल होने के बाद भी पुरानी गंडक पुल पर आये दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. मगर प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. पुरानी गंडक पुल पर लगे जाम के कारण पुराने गंडक पुल से जौहरी बाजार एवं सोनपुर साइड में गाय बाजार तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. जाम में फंसे वाहन घंटों रेंगते दिखे. बाइक सवार किसी तरह अपनी गाड़ी को निकालते दिखे. वहीं पुल पर लगे भीषण जाम को देखते हुुए हाजीपुर और छपरा की ओर जाने वाले कई लोग पैदल ही पुल पार करते दिखे. पुल पर लगे घंटों जाम के बाद ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान हरकत में आये. जिसे बाद पुलिस के जवान पुल पर फंसी वाहनों को निकालते दिखे. लगभग चार घंटे के बाद पुल पर लगे भीषण जाम से लोगों को कुछ राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

