बिदुपुर. जन सुराज पार्टी की शुक्रवार को पटना में होने वाली बिहार बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखंड के कई गांवों में गुरुवार को चंचल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड के धबौली, बसंतपुर ककरहटा, शीतलपुर, चकमसुद, कमालपुर, विशनपुर आदि गांवों में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों से बिहार में बदलाव के लिए जन सुराज की रैली में भाग लेने का आग्रह किया. इस जनसंपर्क अभियान में चंचल सिंह के साथ ललन प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, राकेश कुमार, विकास सिंह, विजय कुमार राय आदि समर्थक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगी और बिहार में नई राजनीतिक सोच की दिशा तय करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है