18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में दिया धरना

जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में बुधवार को शहर के गांधी चौक पर महागठबंधन ने धरना दिया.

हाजीपुर . जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में बुधवार को शहर के गांधी चौक पर महागठबंधन ने धरना दिया. धरनासभा में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि आरोप लगाते हुए कि बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर पर है. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. लगातार हत्या, लूट, बलात्कार, जहरीली शराब से मौत जैसी सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं. पूरे बिहार में करीब 18 से ज्यादा पुल-पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये. वर्तमान में रामाशीष चौक के समीप जिस ओवरब्रिज का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था, उस ओवरब्रिज पर दो जगहों पर पुल ध्वस्त हो गया. विधायक ने आरोप लगाया कि हत्या मामले में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई के बदले पुलिस ने घटना को इधर-उधर घुमा फिरा कर लीपापोती कर दी जा रही है. वैशाली पुलिस को इस तरह की घटना के मूल तत्व तक जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस सही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें नहीं तो राजद चरणबद्ध तरीके से सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए बाध्यकारी होगा. धरना सभा में प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद पंकज राय व शिवनंदन कुमार जैसे होनहार छात्र की हत्या की घटना निंदनीय है. जब राजनीति लोग सुरक्षित नहीं हैं, घर में घुस के गोली मार दी जा रही है, तो आम अवाम का क्या होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. धरना के बाद डीएम-एसपी को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. धरनासभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने की. संचालन जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार राय ने किया. इस अवार पर प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, राजद नेता उपेंद्र राय, अति पिछड़ा के नेता विजय सहनी, प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव संजय राय, युवा जिला अध्यक्ष संजय पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, चंदन चौधरी, महेश चौरसिया, सुचित्रा चौधरी, सरिता राय, संतोष चौधरी, नगर अध्यक्ष सुभाष यादव, राजेश ठाकुर, शहबाज सिद्दीकी, अर्चना यादव, जवाहर साह, पूर्व मुखिया सुशीला देवी, पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी, पूर्व जिला पार्षद केदार राय, कृष्ण कुमार दास, लखेंद्र दास, कांग्रेस नेता उत्तम यादव, निर्दोष यादव, नीतीश कुमार, विजय विराज, विशाल यादव, नमेधारी राय, ललन साहू, मंगल राय, चंद्रभूषण सिंह कुशवाहा, दिवाकर कुमार, रामसागर चौधरी, सरफराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel