हाजीपुर. बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 01 नवंबर की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची नये सिरे से तैयार किये जाने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग से जिला प्रशासन को प्राप्त है. बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर हैं. इस संबंध में बताया गया कि जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केंद्र की कुल संख्या 20 है, जिनका क्रमांक 70 से शुरू होकर 89 तक है एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केंद्र की कुल संख्या 16 है, जिनका क्रमांक 43 से शुरू होकर 58 तक है. तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है. इसके साथ ही 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा और आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, मतदान केन्द्रवार तैनात पदाधिकारियों के द्वारा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु विहित प्रपत्र-18 (स्नातक) एवं प्रपत्र 19 (शिक्षक), विलोपन हेतु प्रपत्र-07 एवं संशोधन प्रपत्र-08 का उपयोग किया जाना है. ऑनलाईन माध्यम से आवेदक अपने मोबाइल फोन से ही अपनी सारी प्रविष्टियाँ, फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विधानसभा निर्वाचक सूची में विद्यमान अपने नाम तथा ईपिक नम्बर का विवरण इत्यादि भरकर अपलोड कर सकते हैं. बताया गया है कि निर्वाचक नामावलियों को भागवार रखा जायेगा. एक निर्वाचकीय भाग में 800-1400 निर्वाचक होंगे प्रत्येक निर्वाचकीय भाग में एक मतदान केंद्र होगा. भाग को खंडों में विभाजित किया जायेगा. प्रत्येक खंड में आमतौर पर 70 से 100 निर्वाचक होंगे.
ये है जिले में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु आवश्यक आंकड़ें
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केंद्रों की कुल संख्या -20पुरुष मतदाताओं की संख्या- 6814महिला मतदाताओं की संख्या- 2835
तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या-2कुल मतदाताओं की संख्या- 9651
जिले में तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवश्यक आंकड़ें
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केंद्रों की कुल संख्या- 16पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1155
महिला मतदाताओं की संख्या- 360तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या- 0
कुल मतदाताओं की संख्या- 1515डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

