22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गया पुलिस-प्रशासन खाली हाथ लौटा

नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे परिवार ने अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल काटा

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे परिवार ने अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल काटा. उनकी पुलिस के साथ झड़क भी हुई. लोगों को हंगामा करते देख काफी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.

इस संबंध में हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर राजू मलिक का परिवार अवैध रूप से रह रहा है. कई बार जमीन को खाली करने के लिए कहा गया था. राजू की पत्नी गीता देवी को सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी के समीप पांच डिसमील जमीन भी दी गयी है. इसके बाद भी अवैध नहीं हटाया गया है.

जेसीबी के नीचे लेट गयी महिला

सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद अंचलाधिकारी अंजली कुमारी, नप के इओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार आदि कब्जा को हटाने पहुुंचे थे. इस दौरान जेसीबी से अवैध कब्जा को हटाने के दौरान गीता देवी जेसीबी के नीचे लेट कर जेसीबी को रोकने का प्रयास की. परिवार के हंगामा को देख काफी संख्या में महिला जवान को बुलाया गया. इसी दौरान गीता देवी ने अचानक तबीयत खराब होने की बाद सुन सीओ ने सदर अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया और उसे अस्पताल चलने को कहा गया. लगभग आधा घंटे तक एबुलेंस रुकी रही, मगर गीता देवी इलाज के लिए नहीं गयी, जिसके बाद एबुलेंस को भेज दिया गया. लगभग चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहा परिवार वहां से हटने को तैयार हुए. कब्जाधारी ने एक से दो दिन का समय अतिक्रमण को हटाने के लिए मांगा है, जिसके बाद पुलिस लौट गयी. बताया गया कि सात साल पहले भी इस अतिक्रमण को हटाने के प्रयास किया गया था, लेकिन तब भी लोगों ने समय मांगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel