जंदाहा. थाना के रोहुआ गांव से बीते एक सप्ताह पूर्व एक साथ गायब दो बालकों को पुलिस ने मधेपुरा से बरामद किया गया है. जिसके बाद बालकों को बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. मालूम हो कि रोहुआ निवासी पप्पू कुमार राय की पत्नी गुंजन देवी ने अपने पुत्र को गायब हो जाने को लेकर जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि बीते 9 सितंबर को उनका पुत्र रिशु कुमार उम्र करीब 14 वर्ष अपने घर से अपने पड़ोसी गरीब नाथ राय के पुत्र साहिल कुमार के साथ गया था, जो अब तक वापस नहीं आया. बताया गया है कि वह घर से मोबाइल, पैसा, जेवर आदि भी लेकर दोनों गए थे. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात मामले के अनुसंधान कर्ता अपर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक अपने स्तर से मामले के छानबीन एवं अनुसंधान में लगे थे. अपर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक द्वारा दोनों लापता बालक के घर पहुंच उसके परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना का जांच पड़ताल किया गया था. वहीं पुलिस अपने स्तर से गहन अनुसंधान में लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

