22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सुकुमारपुर दियारे में पुलिस ने शराब की 10 भट्ठियां की ध्वस्त

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट कर शराब बनाने वाला उपकरण में आग लगा दी, मौके से 100 लीटर देसी शराब भी जब्त की गयी

राघोपुर. रुस्तमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा नदी किनारे में संचालित 10 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब 10 हजार लीटर कच्चा जावा को भी नष्ट कर शराब बनाने वाला उपकरण को आग लगाकर जला दिया. इस मौके पर पुलिस ने करीब 100 लीटर देसी शराब भी बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी. पुलिस को दूर से आता हुआ देख शराब तस्कर फरार हो गया. पुलिस तस्कर की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. उक्त कार्रवाई थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को की गई. इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सुकुमारपुर दियारा में गंगा नदी के किनारे में अवैध शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा. गुप्त सूचना के आधार पुलिस टीम के साथ पहुंच कर सुकुमारपुर दियारा में नदी के किनारे 10 देसी शराब भट्टीयों को ध्वस्त किया गया. इन्होंने कहा कि नदी के किनारे देसी शराब भट्ठियों का संचालन करने वाले तस्कर की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

महनार में नौ भट्ठियां तोड़ीं

महनार. महनार थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने महनार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लाहौरी चक दियारा क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाई करते हुए 09 शराब भट्ठियों को नष्ट किया. इस संबंध में बताया कि महनार थाना की पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने लाहौरी चक दियारा क्षेत्र में देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 15 हजार लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब (जावा) को विनष्ट किया. साथ ही देशी शराब बनाने वाली नौ शराब भठ्ठियों ध्वस्त किया. इस अभियान में महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह एवं एएलटीएफ टीम के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. बताया गया कि इस दौरान शराब कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. शराब बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel