हाजीपुर. वैशाली विधानसभा के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में भारत रत्न संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनायी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सभी नागरिकों को अधिकार सुनिश्चित किया और सबका साथ, सबका विकास की नींव रखी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साकार किया जा रहा है. देश के पहले कानून मंत्री के रूप में डॉ आंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसी पर आज हमारा लोकतंत्र टिका हुआ है. राजा भैया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेलसर ब्लॉक कार्यालय के बाद अंबेडकर चौक, करनेजी में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद आदर्श टोला के ग्रामीणों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष महेश साह ने कहा कि बाबा साहब ने शोषित-वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने के साथ-साथ वर्ण व्यवस्था समाप्त करने में अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर मिथिलेश राय, श्रीनाथ यादव, महामाया कुमार, धर्मेंद्र राम, राजेश कुमार, शत्रुघ्न शाह, सचिन कुमार उर्फ गोलू, प्रतिभा देवी, जालंधर राम, रेखा पासवान, पप्पू चौधरी और अजय कुमार कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है