बिदुपुर. चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में बुधवार को इन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें बीटेक अंतिम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 31 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार के दौरान महाविद्यालय के कुल 19 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ. इस मौके पर प्राचार्य अनंत कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शिवांगी सक्सेना, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो राहुल कुमार, प्रो प्रियंका झा, प्रो जैनब एवं प्रो अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में इन-कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. महाविद्यालय में नियमित तरीके से सारणी के अनुसार, समय-समय पर छात्र-छात्राओं के उत्तम एवं उचित प्लेसमेंट के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, जैसे माॅक-इंटरव्यू, ग्रुप-डिस्कशन, रोल- प्ले, क्विज-कंपीटीशन, एसे-कंपीटीशन आदि का आयोजन कराया जाता है. प्राचार्य ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के निर्देशन में प्लेसमेंट-सेल के सदस्यगण तथा बीटेक के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर प्रार्थना एवं इशांक के भरपूर सहयोग से चयन-प्रक्रिया संपन्न किया गया. छात्र-छात्राओं के बीटेक अंतिम वर्ष में ही चयन होना अत्यंत ही गर्व की बात है, जिससे जूनियर छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति उत्साह और उमंग आना स्वभाविक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

